विधानसभा सत्र का दूसरा चरण सोमवार से, बुधवार को पेश होगा अंतरिम बजट

विधानसभा सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही रामगढ़ से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक साफिया खान को सदन में शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा के इस चरण में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुद्दे पर हंगामा होने के आसार हैं. बीजेपी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएगी.

पहले दिन प्रश्नकाल के बाद शोकाभिव्यक्ति होगी. इसमें पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज और पूर्व विधायक भूदरमल वर्मा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शून्यकाल में हनुमान बेनीवाल और संयम लोढ़ा के दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव हैं. हनुमान बेनीवाल का श्रीराम नगर योजना में बैक डेट में फर्जी पट्टे जारी करने पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव है. वहीं ​संयम लोढ़ा की ओर से पिंडवाड़ा तहसील के बनास में भूमि अवाप्ति के तहत डीएलसी दर दोगुना किए जाने से सरकार को हुई हानि पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है.

ये विधेयक किए जाएंगे पारित
विधानसभा में कल पंचायतीराज संशोधन विधेयक और नगरपालिका संशोधन विधेयक बहस के बाद पारित किए जाएंगे. पंचायतीराज और निकाय चुनावों में शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान हटाने पर ये दोनों विधेयक लाए गए हैं. अब अनपढ़ भी पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के चुनाव लड़ सकेंगे. सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक भी कल सदन में रखा जाएगा.

बुधवार को सीएम अंतरिम बजट पेश करेंगे
दोपहर 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सदन की कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. इसमें अगले दिनों में सदन में होने वाला कामकाज तय होगा. मंगलवार को देवनारायण जयंती पर विधानसभा की छुट्टी रह सकती है. बुधवार को सीएम अशोक गहलोत विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगे.

<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल