सरसों के लिए 4200 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 4620 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित

राजस्थान के सरसों एवं चना उत्पादक किसानों को उनकी फसली का उचित मूल्य दिलाने के लिए राजफैड के माध्यम से कांग्रेस के अशोक गहलोत सरकार ने समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीद की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिए हैं.

आंजना ने बताया कि प्रदेश में कोटा संभाग में सरसों एवं चने की उपज जल्दी तैयार होकर मण्डियों में आ जाती है. इसलिए कोटा संभाग में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद 15 मार्च से तथा चना खरीद 25 मार्च से प्रारम्भ करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि शेष संभागों में दोनो उपजों की खरीद 1 अप्रेल से प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है.

सहकारिता मंत्री ने बताया की अधिक से अधिक किसानों को राहत देने के लिए सरसों के 9 लाख मी.टन तथा चना के 5.50 लाख मी.टन खरीद लक्ष्य निर्धारण के प्रस्ताव भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि सरसों के लिए 4200 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 4620 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित है.

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कर तुलाई हेतु दिनांक आवंटित की जायेगी. उन्होंने बताया कि किसान अपने ब्लॉक में स्थित खरीद केन्द्र पर उपज का बेचान के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे. किसान को खसरा गिरदावरी (पी-35) को ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

कुमार ने बताया कि राजफैड को खरीद केन्द्रों की सूची तैयार कर वहां सभी आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए निर्देश प्रदान कर दिये हैं ताकि केन्द्र सरकार से खरीद की अनुमति प्राप्त होते ही खरीद प्रक्रिया शुरू की जा सके. उन्होंने बताया कि पीएसएस योजना के तहत खरीद 90 दिनों तक जारी रहेगी.

<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल