उग्र हुआ गुर्जर आंदोलन, 3 वाहनों को लगाई आग, 4 पुलिसवाले जख्मी
प्रदेश में तीन दिन से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन रविवार को उग्र हो गया. धौलपुर में दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर दी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जबकि, पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों ने दोपहर में धौलपुर शहर में आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए बैठक की. उसके बाद आंदोलनकारी दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए शहर के वाटरवर्क्स चौराहे पर एकत्र हो गए. इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इस बीच आंदोलनकारियों की भीड़ की ओर से पथराव हो गया. अफराफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी. मामला अनियंत्रित होता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.
मौके पर तनाव के हालात
फायरिंग होते ही आंदोलनकारी चंबल की ओर भाग गए. पथराव और फायरिंग की सूचना पर बाद में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग भड़कती जा रही है. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद अब राजमार्ग जाम करने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुर्जर समाज की पूर्व चेतावनी के अनुसार रविवार को बूंदी जिले के नैंनवा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-148-डी पर अनिश्चितकालीन जाम लगा दिया गया है. सोमवार को दौसा में सिकंदरा में जाम लगाया जाना प्रस्तावित है.
नैंनवा इलाके में राजमार्ग पर जाम दियाली गांव के पास लगाया गया है. यहां बड़ी संख्या में गुर्जर आंदोलनकारी जमा हैं. आंदोलनकारी राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और नैनवा पुलिस ने आंदोलनकारियों से समझाइश की, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ. आंदोलनकारियों ने जाम को जारी रखने की चेतावनी है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity
https://www.facebook.com/bhinmalcity
जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों ने दोपहर में धौलपुर शहर में आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए बैठक की. उसके बाद आंदोलनकारी दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए शहर के वाटरवर्क्स चौराहे पर एकत्र हो गए. इस दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इस बीच आंदोलनकारियों की भीड़ की ओर से पथराव हो गया. अफराफरी के माहौल के बीच आंदोलनकारियों ने तीन वाहनों को आग लगा दी. मामला अनियंत्रित होता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई.
मौके पर तनाव के हालात
फायरिंग होते ही आंदोलनकारी चंबल की ओर भाग गए. पथराव और फायरिंग की सूचना पर बाद में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा है. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग भड़कती जा रही है. सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद अब राजमार्ग जाम करने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुर्जर समाज की पूर्व चेतावनी के अनुसार रविवार को बूंदी जिले के नैंनवा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-148-डी पर अनिश्चितकालीन जाम लगा दिया गया है. सोमवार को दौसा में सिकंदरा में जाम लगाया जाना प्रस्तावित है.
नैंनवा इलाके में राजमार्ग पर जाम दियाली गांव के पास लगाया गया है. यहां बड़ी संख्या में गुर्जर आंदोलनकारी जमा हैं. आंदोलनकारी राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और नैनवा पुलिस ने आंदोलनकारियों से समझाइश की, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ. आंदोलनकारियों ने जाम को जारी रखने की चेतावनी है.
कल होगी बड़ी बैठक
मौके पर जमा गुर्जर समाज के लोगों ने क्षेत्र में दूध आपूर्ति बंद करने की घोषणा भी कर दी है. नमाना क्षेत्र में 50 गांवों के गुर्जर समाज के लोग सोमवार को प्रेमपुरा देवनारायण मंदिर में बैठक करेंगे. दोपहर 1 बजे होने वाली इस बैठक में आंदोलन को उग्र करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
विवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने समाज से वादा किया था,
लेकिन अब वे वादा खिलाफी कर नया बहाना बना रहे हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कल मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आए थे बात करने के लिए,
लेकिन उनके पास आरक्षण का कोई मसौदा नहीं था. वे केवल यहां का नजारा देखकर चले गए. इससे लग रहा है कि सरकार गंभीर नहीं है. बैंसला ने कहा कि गुर्जर कोई कमेटी नहीं बनाएंगे. सरकार की ओर से आज भी कोई संदेश नहीं मिला है. ऐसे में आंदोलन लगातार जारी रहेगा. अगर यही हाल रहा तो समूचा राज्य आंदोलन की चपेट में आ जाएगा.
गुर्जरों को उकसाने का काम नहीं करें
कर्नल बैसला के पुत्र विजय बैंसला ने धौलपुर की घटना को दमनकारी बताते हुए कहा कि पुलिस हवाई फायर करके डराने का प्रयास कर रही है. ऐसा किया तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने सरकार को चेताया कि वह गुर्जरों को उकसाने का काम नहीं करें.
रेलवे ट्रैक पर तंबुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
दूसरी तरफ मलारना रेलवे ट्रैक पर तंबुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुर्जर आंदोलनकारी खाद्य सामग्री और रजाई-गद्दे जुटाने में लगे हुए हैं. वहीं कई लोग आंदोलनकारियों को आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं.
आंदोलन के दौरान धौलपुर में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुए पथराव, फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद गुर्जर बाहुल्य करौली जिले में भी धारा 144 लगा दी गई है. जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने धारा-144 लागू किए जाने के आदेश जारी किए. इससे पूर्व गुर्जरों के महापड़ाव स्थल मलराना डूंगर क्षेत्र और दौसा जिले में धारा-144 लगाई जा चुकी है.
<<<<<- like page and app ->>>>>
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nagraj.bhinmalcity
https://www.facebook.com/bhinmalcity
Whats Number : 9509193941
Comments
Post a Comment