कांग्रेस सरकार ने BJP को दिया बड़ा झटका, जमीन आवंटन के खिलाफ शुरू की जांच, पढ़ें- कहां कितनी जमीन

राजस्थान की पिछली बीजेपी सरकार में जिलों में बीजेपी दफ्तरों के लिए जमीनों के आवंटनों की गहलोत सरकार ने जांच के फैसले के बाद सरकार ने इन आवंटनों की जांच शुरू कर दी है. बीजेपी राज के दौरान पिछले साल 25 जिलों में बीजेपी के दफ्तरों के लिए जमीन आवंटन हुए थे. बीजेपी राज के आखिरी छह माह के फैसलों की समीक्षा के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. सब कमेटी ने बीजेपी दफ्तरों को आवंटित जमीनों की जिलों से रिपोर्ट मांगी है.  

कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष शांति धारीवाल ने कहा है कि बीजेपी दफ्तरों के जमीन आवंटनों की जांच हो रही है, कई जगह आवासीय इलाकों में आवंटन कर दिए, कई जगह ऐसी जगह जमीन दी जहां आवंटन हो ही नहीं सकता था. धारीवाल ने जांच के बाद गलत आवंटनों को निरस्त करने की बात कही है.  

बीजेपी दफ्तरों के लिए जमीन आवंटनों पर विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने निशाना साधा था, और सरकार में आने पर जांच करवाने की बात कही थी. अब बीजेपी दफ्तरों को आवंटित जमीन कांग्रेस सरकार के राडार पर हैं. इन आवंटनों में कई जिलों से शिकायतें भी मिल हैं जिनमें आबादी क्षेत्रों में बीजेपी दफ्तरों के लिए आवंटित जमीनों पर सवाल उठाए गए हैं. सरकार के इस फैसले को बीजेपी ने बदले की कार्यवाही करार दिया है, आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलना तय है.  

बीजेपी कार्यालयों के बीजेपी राज में जिलेवार आवंटित जमीन

उदयपुर : 2100.92 वर्गमीटर
भीलवाड़ा : 3972.77 वर्गमीटर
कोटा : 3000 वर्गमीटर
भरतपुर : 2000 वर्गमीटर
सवाईमाधोपुर : 2000 वर्गमीटर
चूरू : 2000 वर्ममीटर
बाड़मेर : 2000 वर्मगीटर
बीकानेर : 2323.42 वर्गमीटर
श्रीगंगानगर : 1912.63 वर्गमीटर
नागौर : 2000 वर्गमीटर
धौलपुर : 2000 वर्गमीटर
करौली : 1000 वर्गमीटर
दौसा : 1400 वर्गमीटर
टोंक : 185.80 वर्गमीटर
जैसलमेर : 1644.38 वर्गमीटर
राजसमंद : 1975 वर्गमीटर
चित्तौड़गढ़ : 2787.09 वर्गमीटर
हनुमानगढ़ : 1999.01 वर्गमीटर
<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941
सिरोही : 2000 वर्गमीटर
बूंदी : 1635.04 वर्गमीटर
डूंगरपुर : 1913.61 वर्गमीटर
झुंझुनूं : 1793.64 वर्गमीटर
झालावाड़ : 2000 वर्गमीटर
पाली : 2000 वर्गमीटर
बांसवाड़ा : 1708 वर्गमीटर 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल