'दीनदयाल' के बाद कांग्रेस की नजर अब BJP सरकार के इन फैसलों पर

सरकारी दस्तावेजों से बीजेपी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो और लोगो हटाने के साथ ही कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कई फैसलों को जहां बदल दिया है वहीं कुछ को बदलने के मूड में हैं. बीजेपी सरकार के अधिकतर फैसलों पर कांग्रेस पहले भी आपत्ति जता चुकी है. गहलोत सरकार ने शपथ लेने के तत्काल बाद ही बीजेपी सरकार के कुछ फैसलों को बदलने के संकेत दे दिए थे.

मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकारके अंतिम छह माह के कामकाज की समीक्षा कराने की घोषणा के साथ ही कुछ फैसलों को बदलने के लिए कैबिनेट की पहली बैठक में ही मुहर भी लगा दी थी. बाद में अब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, ऊर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और खाद्य मंत्री रमेशचंद्र मीणा की तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी गई. यह कमेटी बीजेपी सरकार के कामकाज की समीक्षा करेगी. अब बीजेपी सरकार के फैसलों को बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

पुरानी सरकार के ये फैसले अब तक बदले जा चुके हैं

- सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो व लोगो हटाया.
- पंचायत और निकाय चुनावों में शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता हटाई.
- मेयर, सभापति और पालिकाध्यक्ष का निर्वाचन सीधी पद्धति से होगा.
- डॉ. आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय फिर से शुरू किया जाएगा.
- हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को भी फिर से शुरू किया जाएगा. दोनों विवि को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया था.

अब इन फैसलों को बदले जाने की संभावना है
अटल सेवा केन्द्र : अब अटल सेवा केन्द्रों के नाम बदले जाने की संभावनाएं हैं. इन सेवा केन्द्रों का पहले नाम राजीव गांधी सेवा केन्द्र था. वर्ष 2014 में बीजेपी ने सत्ता में आते ही राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम बदल कर अटल सेवा केंद्र कर दिया था.

भामाशाह कार्ड से पूर्व सीएम राजे की फोटो हटाना: गहलोत सरकार का इरादा भामशाह कार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो हटाने का भी है.

स्कूली शिक्षा तंत्र में बदलाव की संभावना
स्कूली शिक्षा में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए कथित भगवाकरण वाले नवाचारों पर भी सरकार की डेढ़ी नजर है. इनकी भी समीक्षा करवाई जा रही है. इसमें पाठ्यक्रम में बदलाव के साथ ही सरकार की ओर मेघावी छात्राओें को दी जाने वाली भगवा रंग साइकिल के रंग में और यूनिफॉर्म में बदलाव भी संभावित माना जा रहा है. इनके अलावा इन फैसलों में भी बदलाव संभावित बताया जा रहा है.
- सूर्य नमस्कार, वंदेमातरम और योग की अनिवार्यता.
- वैलेंटाइन-डे को माता-पिता दिवस पूजन दिवस रूप में मनाना.
- वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन और टॉपर्स छात्रों का पुरस्कार संघ के आदर्श एकलव्य और मीरा के नाम पर होना.
- विद्यालय विकास समिति (एसडीसी) की बैठक की तिथि अमावस्या निर्धारित होना.
- मॉडल स्कूलों का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर होना.
- स्कूलों में महीने के हर तीसरे शनिवार को आध्यात्मिक गुरु प्रवचन देने का निर्णय.

<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल