बागी विष्णु लाटा बने जयपुर मेयर, 63 पार्षद होते हुए भी BJP के मनोज भारद्वाज हारे

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी को जयपुर मेयर के चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. राजधानी जयपुर में मंगलवार को मेयर के लिए हुए चुनाव में 91 में से 63 पार्षद होते हुए भी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी और उप महापौर मनोज भारद्वाज जीत नहीं पाए और बागी विष्णु लाटा 45 वोटों के साथ विजयी रहे. लोकसभा चुनाव से पहले जयपुर शहर में पार्टी के बीच बगावती तेवर बीजेपी के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

बता दें कि जयपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी में बगावत की खबरों के बीच पार्टी ने मंगलवार को उप महापौर मनोज भारद्वाज को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. भारद्वाज के सामने पार्टी के ही पार्षद विष्णु लाटा ने बगावत करते हुए नामांकन दाखिल किया था.

बता दें कि बीजेपी के बोर्ड वाले नगर निगम में पहले अशोक लाहोटी मेयर थे. लाहोटी के हाल ही में सांगानेर से विधायक चुने जाने के बाद मेयर पद खाली हुआ था. उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी ने मेयर पद के लिए उप महापौर मनोज भारद्वाज के नाम पर मुहर लगाई थी, लेकिन मेयर पद के लिए बीजेपी पार्षदों में पहले से हो रही गुटबाजी के चलते पार्टी बगावत को लेकर आशंकित थी.

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल