कड़ाके की सर्दी की चपेट में राजस्थान, फतेहपुर में लगातार दूसरे दिन पारा -3.6 डिग्री

प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गत करीब तीन-चार दिन से चल रही शीतलहर के कारण प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे या फिर शून्य पर जमा रहा. शेखावाटी के फतेहपुर कस्बे में जहां तापमापी पारा -3.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शून्य पर रहा.

प्रदेश में सर्दी का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी इलाके में है. सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में पारा लगातार दूसरे दिन जमाव बिंदू से नीचे टिका रहा. फतेहपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -3.6 डिग्री दर्ज किया गया. लगातार पड़ रही तेज सर्दी के कारण यहां लोगों की दिनचर्या भी खासी प्रभावित हो रही है. खेतों में फसलों में दिया गया पानी भी बर्फ में बदल रहा है. 

माउंट आबू में पारा चौथे दिन भी जमाव बिंदु पर 

हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी का कहर लगातार जारी है. यहां मंगलवार को चौथे दिन भी पारा जमाव बिंदु पर रहा. इसके कारण सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा. लोग घरों में दुबके रहे. वहीं पर्यटक भी देरी से होटलों से बाहर निकले. ठिठुरन के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर स्कूली बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी घरों के बाहर रखे बर्तन और कारों की छतों पर बर्फ की परत जम गई.

<<<<<- like page and app ->>>>>


Whats Number : 9509193941


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल