जिलास्तरीय बैंडमिंटन एवं टीटी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी,विकास अधिकारी

जिलास्तरीय बैंडमिंटन एवं टीटी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी,विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी, डॉ. भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में हुआ। बैडमिंटन छात्र वर्ग में राउमावि चौराऊ, छात्रा वर्ग में रामावि धोराढ़ाल भीनमाल प्रथम एवं भारती पब्लिक सैकंडरी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस वर्ग में राउमावि मालवाड़ा प्रथम तथा राउप्रावि कचहरी रोड भीनमाल द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन पारसमल सांखला ने किया। इस अवसर पर प्रभुराम सांखला, राजेश गहलोत, मोहनलाल सुंदेशा, सोहनराज सुखाडिय़ा, मुकेश सोनी, चुनाराम चौधरी, छैलसिंह राठौड़, बाबूलाल विश्नोई, हीरालाल आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल