गांवों को अकाल ग्रस्त घोषित करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भीनमाल पंचायत
पंचायत समिति के राजस्व गांवों को अकाल घोषित करने के लिए सरपंच संघ के अध्यक्ष चैनराज चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि इस बार पंचायत समिति के सभी राजस्व गांवों में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसलें खराब हो चुकी है। लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंचायत समिति के राजस्व गांवों को अकाल ग्रसित ग्राम घोषित करने की मांग की गई है, साथ ही सभी श्रेणी के किसानों को व्यक्तिगत लाभ के कार्य अधिक से अधिक स्वीकृत करवाने, गांवों में अकाल राहत कार्य, धोरा पालिया कार्य के राहत कार्य शुरू करने की मांग की गई है। इस अवसर पर लुणावास सरपंच मोहनलाल, राउता सरपंच रितु कंवर, खोखा सरपंच मीर मोहम्मद, गोविंदसिंह राउता, निम्बावास सरपंच कैलाश कंवर, बाली सरपंच रघुवीरसिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment