भीनमाल मे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर तीसरा दिन

सैकड़ों की संख्या मे किसानों के साथ महिलायें पहुँची धरना स्थल पर, किसानों की ज्यादा संख्या होने के कारण उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का रास्ता हुआ बंद, राजस्थान किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बाढ से हुए नुकसान का मुहावजा देने, सागी नदी से बबुल हटाने, नदी के दोनों और मेड़बंदी सहित विभिन्न मांगो को लेकर उपखंड मुख्यालय के आगे चल रहा है धरना




आहत बाढ़ प्रभावितों को राहत दिलाने एवं भविष्य की बाढ़ से बचाव की मांग को लेकर भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। आज तीसरे दिन भी जिले भर के किसानों ने धरनास्थल पहुंचकर
एकता का परिचय दिया। किसानों ने राज्य सरकार पर दबाव बनाकर मांगे मनवाने का भरसक प्रयास किया है। संयोजक विक्रमसिंह पुनासा ने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना तीसरे दिन जारी रहा है, किसानों की सभी मांगे जायज है। कुछ तत्व किसानों के इस आंदोलन पर फुट डालने का प्रयास कर रहे है पर वो नाकाम रहेंगे। किसान अब ओर भी ज्यादा संगठित होकर मजबूत होंगे।


इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी ने धरना स्थल पहुंच कर किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर पूरी तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया, कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नगराज पुरोहित व पार्षद पुखराज बिश्नोई ने धरना स्थल पहुंच कर किसानों की मांगो को जायज ठहराकर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। धरने के दौरान एसडीएम दौलतराम चौधरी, तहसीलदार शंकराराम गर्ग व पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्नोई ने धरना स्थल पहुंचकर किसानों से ज्ञापन लेकर उनकी भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल