बुधवार से क्रमिक अनशन, 29 को भीनमाल बंद, पांचवें दिन किसानों का धरना जारी


सांगी नदी के तट पर दोनों तटोंं पर पक्की पिचिंग बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आज रविवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। आज किसान नेताओं ने प्रेस वार्ता का आयोजन रखा। समिति के संयोजक विकमसिंह पुनासा ने कहा कि भीनमाल सहित सांचोर क्षेत्र में सांगी नदी में बाढ़ आने पर इसका पानी किसानों के खेतों का तबाह करता है। 

इसके स्थायी समाधान को लेकर समिति ने राज्य सरकार को 35 करोड़ 70 लाख रूपए का प्रपोजल बनाकर भेजा थाए बावजूद इसके, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में जुनून व आत्मविश्वास की कमी के चलते सरकार ने किसानों की आवाज का अनसुना कर दिया।

पुनासा ने कहा कि किसानों की अब प्रबल मांग यह है कि सांगी नदी के दोनों ओर पक्की मेडबंदी कर नदी के कमांड क्षेत्र में खड़ी अंग्रेजी बबूल की झाडिय़ों को हटाया, ताकि बाढ़ आने की सूरत में खेतों का नाश होने से बचाया जासके। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी ने 8 तारीख को आदेश जारी कर सभी विकास अधिकारियों सहित एसडीएम को पाबंद किया था कि आप ग्राम पंचायतों के माध्यम से नदी नालों में खड़ी अंग्रेजी बबूल की झाडिय़ों का अविलम्ब हटाए। 


परन्तु उनके आदेशों की कागजों में पालना की गई परन्तु आदेश धरातल पर साकार नही हो पाए। उन्होंने बताय कि आज पांच दिन होने आए है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह विडम्बना है कि देश के धरतीपुत्र को सडक़ पर आकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अधिकारियों पर कोई असर ही नही हो रहा है। जिला कलक्टर सहित कई उच्चाधिकारी जिले के मुख्यालय पर होने के बावजूद किसानों के संघर्ष को दरकिनार करना क्षेत्र के किसानों के लिए दुर्भाज्य है। उन्होंने कलक्टर पर अकर्मण्यता का आरोप भी लगाया। किसान नेता बोले प्रशासन व सरकार किसानों की शक्ति को हलके में आंक रही हैं। 29 अगस्त को भीनमाल बन्द की चेतावनी दी गई है। बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इस अवसर किसान नेता सुरेश व्यास, भगवानाराम विश्नोई, हरीराम विश्नोई, सुनीता बिश्नोई भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के निम्बावास गांव में है एशिया का सबसे बड़ा कीड़ी नगरा

चण्डीनाथ‬ महादेव मंदिर भीनमाल के गौरवमय अतीत

श्री महालक्ष्मी ‪‎कमलेश्वरी‬ माता का मंदिर भीनमाल