श्री बाफनावाड़ी जैन तीर्थ भीनमाल
भीनमाल के वर्तमान और जाज्वल्यमान इतिहास की श्रंखलायें इस पेज के माध्यम से जारी है। आज बात करते है श्री "बाफना वाड़ी जैन तीर्थ" (भीनमाल)) की। भीनमाल के जैन समाज के समस्त बाफना गोत्रिय परिवार की प्रतिनिधि संस्था बाफना रिसर्च सेंटर एवं कल्चरल सोसाइटी द्वारा श्री बाफनावाड़ी जैन तीर्थ (BafnaWadi) का निर्माण सन् 2004 से 2006 के बीच में करवाया गया। लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में फैला श्री बाफनावाड़ी जैन तीर्थ भीनमाल (Bhinmal) शहर से 5 किलोमीटर की दुरी पर शहरी कोलाहल से दूर शांत प् राकर्तिक वातावरण में मुख्य मार्ग -रानीवाड़ा रोड (भीनमाल - अहमदाबाद मार्ग) पर स्थित है। बाफनावाड़ी जैन तीर्थ की ओपचारिक स्थापना लगभग 9 वर्ष पूर्व सन् 2006 में हुई थी। इस तीर्थ के भगवान महावीर जिनालय - राजेन्द्र सुरि गुरु मंदिर आदि की प्रतिष्ठा-अंजनशालाका सौधर्म वृहत् तपगच्छिय त्रिस्तुतिक संघ के वर्तमान आचार्य श्रीमद्विजय जयानंद सुरिश्वरजी के कर-कमलो हुई थी। श्री बाफनावाड़ी तीर्थ संकुल में भीनमाल के समस्त बाफना गोत्रिय परिवारों का लगभग 200 वर्षो का इतिहास - वंशावली वृक्ष के रूप में का...