Posts

Showing posts from December, 2019

राजस्थान में 343 पंचायत समितियों और 11142 पंचायतों में होगा आम चुनाव

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के लिए गुरुवार को घोषणा(Rajasthan Panchayat Election 2020 in January ) हेा गई। इसके साथ ही प्रदेश में आज से ही आचार संहित भी लागू हेा गई है। राजस्थान में तीन चरण में मतदान की प्रक्रिया होगी। पहला चरण 17 जनवरी को, दूसरा चरण 22 जनवरी को और तीसरा व आखिरी चरण 29 जनवरी को होगा। राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तारीखों की घेाषणा की है। राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में चुनाव करवाया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा। साथ ही 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। अधिकतम खर्च की सीमा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है। पंचायती राज चुनाव इस प्रकार होंगे संपन्न प्रथम चरण 3 हजार 691 ग्राम पंचायतों में चुनाव, 36 हजार 47 पंच, जिला ...

भिनमाल में सरपंच पद की लोटरी कल

Image
भिनमाल में सरपंच पद की लोटरी कल 10 होगी। 

कांग्रेस का दावा: 70 फीसदी किसानों का हुआ कर्जा माफ लेकिन, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई

One Year of Rajasthan Government : कर्जा माफी ( Rajasthan Farmers Loan Waiver ) के वादे को लेकर सियासत की दहलीज पर पहुंची कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) से शेखावाटी के किसानों को अभी भी बड़ी उम्मीद है। सरकार ( Rajasthan Government ) के पहले साल में हुई कर्जा माफी जहां कुछ किसान परिवारों के लिए राहत लेकर आई है। जिले के सैकड़ों परिवारों को अब भी वाणिज्यक बैंकों की भी कर्जा माफी का इंतजार है। कांग्रेस का दावा है कि सीकर जिले के 70 फीसदी किसानों को राहत मिली है। दूसरी तरफ भाजपा व माकपा सहित अन्य विपक्षी दल अभी भी सरकार को कर्जामाफी के मामले में विफल बता रहे हैं। सरकार के एक साल के मौके पर पत्रिका टीम ने सीकर जिले के विभिन्न गांव-ढाणियों के किसानों से बातचीत की तो कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आई। कर्जा माफी में आंकड़ों का गणित 90 लाख से ज्यादा किसान प्रदेश में 58 लाख से अधिक किसान बैंकों के कर्जदार 2.50 लाख से अधिक किसान सीकर के कर्जदार 99 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज प्रदेश भर के किसानों पर 4200 करोड़ का कर्जा सीकर के किसानों पर 1.20 लाख किसानों को फायदा सीकर में 1200 करोड़ का कर्जा माफ...

बर्तन में फंस गया था 3 साल के मासूम का सिर, मां का था बुरा हाल, फिर ऐसे निकाला

राजस्थान के जालोर में एक 3 साल के मासूम का सिर स्टील के बर्तन में फंसने की घटना सामने आई है। सिर में बर्तन फंसने की वजह से बच्चा घबरा गया और बुरी तरह से रोने लगा। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बर्तन काटकर बच्चे का सिर उसमें से निकाला। बच्चे का सिर बर्तन से निकालने में ग्रामीणों को भी आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने बर्तन को काटा और बच्चे का सिर निकाला। जब तब बच्चे का सिर बर्तन में फंसा रहा वह लगातार रोता रहा। इस दौरान बच्चे की मां भी बदहवास हो गई थी। उसका भी बच्चे की हालत को देखकर बुरा हाल होने लगा था।वहीं इस घटना को लेकर एक ग्रामीण ने कहा कि बच्चे का सिर जिस तरह से बर्तन में फंस गया था ऐसे में बर्तन काटना काफी दिक्कतों भरा था। बड़ी मुश्किल से बर्तन को काटने का काम किया गया। बर्तन में सिर फंसने की वजह से बच्चा घबरा गया था रोने की वजह से उसे सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और समझदारी से बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित है। गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब बच्चे ने इस तरह से सिर को बर्तन में...