प्रधानमंत्री पद की ली शपथ मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह व्यक्ति के रूप में 14वें और देश के 16वें प्रधानमंत्री बन गए. उनके साथ ही मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. दूसरे कार्यकाल में बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलीं. इस बार बीजेपी को 303 सीटें मिलीं तो एनडीए की कुल सीटों ने साढ़े तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया. पीएम मोदी ने इस बार के अपने कार्यकाल के लिए पहले वाले नारे में 'सबका विश्वास' जोड़ दिया है. अब बीजेपी नीत एनडीए का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास''. अब जबकि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है तो आइए जानते पीएम मोदी के अब तक के सफर के बारे में... राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से लेकर केंद्र की राजनीति में आने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने हर मैदान फ़तह करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री के तौर पर न केवल अपनी दूसरी पारी का आग़ाज़ किया बल्कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री ब...