Posts

Showing posts from May, 2019

प्रधानमंत्री पद की ली शपथ मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह व्यक्ति के रूप में 14वें और देश के 16वें प्रधानमंत्री बन गए. उनके साथ ही मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. दूसरे कार्यकाल में बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलीं. इस बार बीजेपी को 303 सीटें मिलीं तो एनडीए की कुल सीटों ने साढ़े तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया. पीएम मोदी ने इस बार के अपने कार्यकाल के लिए पहले वाले नारे में 'सबका विश्वास' जोड़ दिया है. अब बीजेपी नीत एनडीए का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास''. अब जबकि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है तो आइए जानते पीएम मोदी के अब तक के सफर के बारे में... राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से लेकर केंद्र की राजनीति में आने वाले नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने हर मैदान फ़तह करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री के तौर पर न केवल अपनी दूसरी पारी का आग़ाज़ किया बल्कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री ब...

PM मोदी बोले- कोई गोली चलाएगा तो हम गोला मारेंगे

Image
जयपुर में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार देर शाम एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर मामले पर उन्‍होंने कहा कि यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है. मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब देश पर कोई हमला करेगा तो हम घुसकर मारेंगे. कोई गोली मारेगा तो हम गोला से हमला करेंगे. जयपुर की चुनावी सभा में पीएम मोदी की खास बातें- मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने में साझी वैश्विक सहमति बनी आज संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगा दिया है. मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आंतकवादी घोषित करने पर विश्व सहमति बनी. ये संतोष का विषय है. देर आए दुरूस्त आए. आंतक को खत्म करने में ये भारत बहुत बड़ी सफलता है. नए भारत की ताकत एक समय था, जब देश में रिमोट कन्ट्रोल की सरकार प्रधानमंत्री तक की नहीं सुनती थी. आज 130 करोड़ जनता की आवाज पूरा विश्व सुन रहा है. भारत की आवाज को कोई अनसुना नहीं कर सकता. ये तो सिर्फ शुरूआत है. आगे-आगे देखिए होता क्या ...