9 दिन से हड़ताल पर पंचायतीराज सेवा परिषद के सदस्य, सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय पंचायत समिति के बाहर पंचायतीराज सेवा परिषद के घटक संगठनों का पिछले 9 दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने विधायक पूराराम चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज सेवा परिषद के तीनों घटक संगठन आरआरडीएस, पीईओ, बीडीओ द्वारा अनिश्चितकालीन सामूहिक रूप से पिछले 9 दिनों से किया जा रहा लेकिन सरकार द्वारा मांगों को नहीं माना जा रहा है। वित्त विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में 9 बार हुए लिखित समझौतों में अधिकांश मांगों पर सहमति के अनुसार अभी तक आदेश प्रसारित नहीं किए गए है। इधर ग्राम पंचायतों में भी राज्य सरकार की योजनाओं का कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार द्वारा परिषद की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। का इस अवसर पर भाणाराम बोहरा, राजकुमार जीनगर, पारसमल, मनोहरसिंह, पूनमाराम, नवलसिंह, नरेंद्र कुमार, जयप्रकाश, जसाराम, बाबूलाल, रामनारायण सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।