Posts

Showing posts from September, 2018

9 दिन से हड़ताल पर पंचायतीराज सेवा परिषद के सदस्य, सीएम के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय पंचायत समिति के बाहर पंचायतीराज सेवा परिषद के घटक संगठनों का पिछले 9 दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने विधायक पूराराम चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज सेवा परिषद के तीनों घटक संगठन आरआरडीएस, पीईओ, बीडीओ द्वारा अनिश्चितकालीन सामूहिक रूप से पिछले 9 दिनों से किया जा रहा लेकिन सरकार द्वारा मांगों को नहीं माना जा रहा है। वित्त विभाग एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में 9 बार हुए लिखित समझौतों में अधिकांश मांगों पर सहमति के अनुसार अभी तक आदेश प्रसारित नहीं किए गए है। इधर ग्राम पंचायतों में भी राज्य सरकार की योजनाओं का कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार द्वारा परिषद की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। का इस अवसर पर भाणाराम बोहरा, राजकुमार जीनगर, पारसमल, मनोहरसिंह, पूनमाराम, नवलसिंह, नरेंद्र कुमार, जयप्रकाश, जसाराम, बाबूलाल, रामनारायण सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। 

भीनमाल में एबीवीपी की जीनल त्रिवेदी अध्यक्ष, बाकी पैनल पर एनएसयूआई

Image
भीनमाल. कॉलेज में अध्यक्ष एबीवीपी की जीनल त्रिवेदी का विजयी जुलूस निकाला, जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ।  भीनमाल कॉलेज में ये रहे परिणाम  पद नाम संगठन प्राप्त मत अंतर  अध्यक्ष जीनल त्रिवेदी एबीवीपी 542 110  उपाध्यक्ष किशनाराम एनएसयूआई 533 012  महासचिव जितेंद्र कुमार एनएसयूआई 525 003  सं. सचिव अंजली कुमारी एनएसयूआई 580 113  विजय प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूस  चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ शहर में विजय जुलूस निकाला। भारी पुलिस जाब्ते के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकाला, इनका कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह ने स्वागत किया। इसी तरह एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विजय जुलूस निकाला।  भीनमाल. जीनल त्रिवेदी , अध्यक्ष  भीनमाल. अध्यक्ष के अलावा बाकी पैनल पर एनएसयूआई का कब्जा रहा। जिसकी खुशी मनाई।  मत गणना के दौरान एक मत अधिक मिलने पर कुछ देर के लिए फैला आक्रोश, कॉलेज प्रशासन की सफाई- मतदाता को चला गया...

जालोर में चुनाव में हावी रहता है जातिवाद

नैनसिंह राजपुरोहित. जालोर. जिले में विभिन्न चुनावों में जातिवाद का जोर हावी रहता है। कुछ गांवों को छोड़ दे तो अधिकांश गांवों में जातिगत समीकरण व परम्परागत वोट बैंक के आधार पर ही हार जीत तय होती है। विधानसभा चुनाव 2013 के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र व अपनी जाति के गांवों में सर्वाधिक मत मिले है। कुछ बूथों पर परम्परागत वोट के चलते भी प्रत्याशियों को अधिक मत मिले है। जालोर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दे तो सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी के पैतृक गांव, प्रत्याशी की जाति के गांव व परम्परागत वोट बैंक रहे गांवों में उन्हें सर्वाधिक मत मिले है। विधानसभा चुनाव 2013 के मतों के आधार पर विश्लेेषण करे तो प्रत्याशी को उसके गांव व उसकी जाति के बाहुल्य गांवों में अधिक वोट मिले है। आहोर विधानसभा विधानसभा चुनाव 2013 में भाजपा के टिकट से विजयी हुए आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित मूलत: पाली जिले बसंत गांव के निवासी है। लेकिन आहोर विधानसभा क्षेत्र में राजपुरोहित जाति बाहुल्य वाले सांकरणा के एक बूथ, शंखवाली गांव के दो बूथ व ऊण गांव के एक बूथ पर सर...

जिलास्तरीय बैंडमिंटन एवं टीटी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी,विकास अधिकारी

जिलास्तरीय बैंडमिंटन एवं टीटी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी,विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी, डॉ. भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में हुआ। बैडमिंटन छात्र वर्ग में राउमावि चौराऊ, छात्रा वर्ग में रामावि धोराढ़ाल भीनमाल प्रथम एवं भारती पब्लिक सैकंडरी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस वर्ग में राउमावि मालवाड़ा प्रथम तथा राउप्रावि कचहरी रोड भीनमाल द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन पारसमल सांखला ने किया। इस अवसर पर प्रभुराम सांखला, राजेश गहलोत, मोहनलाल सुंदेशा, सोहनराज सुखाडिय़ा, मुकेश सोनी, चुनाराम चौधरी, छैलसिंह राठौड़, बाबूलाल विश्नोई, हीरालाल आदि उपस्थित थे। 

गांवों को अकाल ग्रस्त घोषित करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भीनमाल पंचायत

पंचायत समिति के राजस्व गांवों को अकाल घोषित करने के लिए सरपंच संघ के अध्यक्ष चैनराज चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि इस बार पंचायत समिति के सभी राजस्व गांवों में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसलें खराब हो चुकी है। लोगों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। पंचायत समिति के राजस्व गांवों को अकाल ग्रसित ग्राम घोषित करने की मांग की गई है, साथ ही सभी श्रेणी के किसानों को व्यक्तिगत लाभ के कार्य अधिक से अधिक स्वीकृत करवाने, गांवों में अकाल राहत कार्य, धोरा पालिया कार्य के राहत कार्य शुरू करने की मांग की गई है। इस अवसर पर लुणावास सरपंच मोहनलाल, राउता सरपंच रितु कंवर, खोखा सरपंच मीर मोहम्मद, गोविंदसिंह राउता, निम्बावास सरपंच कैलाश कंवर, बाली सरपंच रघुवीरसिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।