कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अशोक गहलोत के बेटे वैभव को जोधपुर से मिला टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 31 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभाव गहलोत को जोधपुर से टिकट दिया गया है. वहीं बाड़मेर से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अब तक कुल 293 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में गुजरात से छह उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश से छह उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार देर रात 31 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने राजस्थान के अलवर से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है. जयपुर से श्रीमती ज्योति खंडेलवाल को, टोंक से नमो नारायण मीणा को, नागौर से ज्योति मिर्धा को जबकि जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया गया है बाड़मेर से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. यूपी के संभल से जेपी सिंह को, देवरिया से नियाज अहमद को, झांसी से शिवसरण कुशवाह जबकि गुजरात के वलसाड से जीतू चौधरी, पोरबंदर से ललित बसोया और राजकोट से ललित कागाथारा को टिकट दिया गया है. ...