श्री महावीर स्वामी मंदिर
हमारे शहर भीनमाल (Bhinmal) के प्राचीन जैन मंदिरों में से एक और नगर के जैन समाज/संघ की गतिविधियों का मुख्य केंद्र श्री "महावीर जी" मंदिर में बिराजित जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान् श्री महावीर स्वामी जी की चमत्कारिक प्रतिमाजी के दर्शन कीजिये। श्री महावीर स्वामी मंदिर, भीनमाल का इतिहास - इस जैन मंदिर / जिनालय का निर्माण विक्रम संवत 1160 में गुर्जर नरेश कुमारपाल महाराजा ने "श्री ऋषभदेव जिनप्रसाद" के रूप में करवाया था। कालान्तर में मूल मंदिर और प्रतिमाजी के जीर्ण शीर्ण होने से विक्रम संवत 1870 में जैन संघ भीनमाल द्वारा प्रारम्भ हुए पहले जीर्णोद्वार में मूलनायक प्रभु बदल कर भगवान श्री महावीर स्वामी हुए जिनकी प्रतिष्ठा तत्कालीन जैनाचार्य जितेंद्रसूरिजी के करकमलो विक्रम संवत 1873 में हुई। फिर अनेक वर्षो बाद काल के प्रभाव से मंदिर जीर्ण हुआ। आचार्य भगवंत धनचंद्रसूरीश्वरजी, आचार्य भुपेंद्रसूरीश्वरजी और आचार्य श्री यतींद्रसूरीश्वरजी द्वारा समय समय पर दिए उपदेशानुसार स्थानीय जैन संघ ने आज से लगभग 65 वर्ष पूर्व फिर से जीर्णोद्वार प्रारम्भ करवाया और कलात्मक शिखर वाला, ...